डीजीपी ने किया थाना बदरीनाथ और हनुमान चट्टी चौकी का निरीक्षण
देहरादून। चारधाम यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत डीजीपी अशोक कुमार शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने थाना बदरीनाथ और हनुमान चट्टी चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को सालभर लाइव रखने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरा को लाइव रखने के लिए सोलर लाइट और अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। बस अड्डा, साकेत तिराहा, ग्रिफ तिराहा, बामणी गांव को भी सीसीटीवी से कवर करने के निर्देश दिए। बदरीनाथ धाम में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों की आवासीय, मैस और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। समस्याओं के बारे में फीडबैक लिया। भ्रमण के दौरान डीजीपी माणा स्थित आईटीबीपी र्केप पहुंचे और जवानों का उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व उन्होंने 17 मार्च 2023 को सीमांत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मलारी का निरीक्षण किया। चौकी में सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रूप से पुलिस बल तैनात करने के लिए निर्देशित किया।
डीजीपी ने दिए ये निर्देश
-माणा में पर्यटकों की गतिविधि बढ़ जाने के कारण वहां पुलिस चौकी खोले जाने जरूरत बताई।
-बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्य के मद्देनजर शीतकाल में थाना संचालित करने के निर्देश दिए।
-मंदिर सुरक्षा गार्द के लिए 100 जवानों हेतु आवासीय सुविधा बनाने हेतु निर्देशित किया गया।