चमोली : पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा है कि चारधाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों को पंजीकरण कराना जरूरी है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि यात्री बगैर पंजीकरण कराए यात्रा पर न निकले। मंगलवार को डीजीपी अभिनव कुमार बदरीनाथ में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके के कार्य करने की बात भी कही। (एजेंसी)