अपने अधिकारों का प्रयोग पीड़ितों के हित में करें: डीजीपी

Spread the love

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मी अपने अधिकारों का प्रयोग पीड़ितों, गरीबों, असहायों के हित में करें। उन्होंने अधिनस्थों को अच्छी पुलिस व्यवस्था के टिप्स दिए। देहरादून स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार को वरिष्ठता क्रम में चयनित नागरिक पुलिस के 148 मुख्य आरक्षियों के दो माह के प्रशिक्षण शिविर के समापन पर डीजीपी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग और फील्ड पुलिसिंग के जरिए पीड़ित को न्याय दिलाने की बारीकियां बताई। पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर ने मुख्य आरक्षियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में उनसे बेहतर पुलिसिंग की अपेक्षा की। वरिष्ठता क्रम में चयनित मुख्य आरक्षियों का प्रशिक्षण दस मार्च को शुरू हुआ था। जिसमें उन्हें भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, साक्ष्य अधिनियम, विविध अधिनियम, कानून व्यवस्था, पुलिस रेगुलेशन एवं कर्तव्य, बाह्यकक्ष में पदाति प्रशिक्षण, पुलिस प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबंधन, शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा, पुलिस संचार, आपदा प्रबंधन, सीसीटीएनएस, अग्निशमन, आतंकवाद, साइबर क्राइम, अभिसूचना एवं सुरक्षा, विधिदृविज्ञान आदि विषयों की जानकारी दी गई। चमन कुमार ने अन्त: विषयों, प्रमोद सिंह पंवार ने बाह्य विषयों और विवेक डबराल ने सर्वांग सर्वोत्म कैडिट का खिताब जीता। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक बरिंदरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *