धान नहीं खरीदने पर भड़के किसान
हल्द्वानी। गौलापार धान क्रय केंद्र पर कुछ ही किसानों का धान खरीदा गया है। इससे भड़के गौलापार-चोरगलिया के किसानों ने जन प्रतिनिधियों ने एसडीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन देकर सभी किसानों का धान खरीदने की मांग की है। शनिवार को गौलापार जनप्रतिनिधि डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे। पू्र्व प्रधान नीरज रैक्वाल ने कहा कि काफी मुश्किलों के बाद गौलापार में क्रय केन्द्र खुला। मगर यहां सभी किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है। पूर्व बीडीसी अर्जुन बिष्ट ने कहा कि समर्थन मूल्य का सरकार ढिंढोरा पीट रही है, जब समर्थन मूल्य देने की बारी आ रही है तो क्रय केन्द्र बंद किए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम विवेक राय के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर क्रय केन्द्र दोबारा चालू कराने और सभी किसानों का धान खरीदने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विद्या देवी, ग्राम प्रधान हीरा बिष्ट, लीला बिष्ट, किरन, भुवन पोख्ररिया, अर्जुन सम्भल, हरेन्द्र क्वीरा, मनोज बिष्ट, पंकज भट्ट आदि रहे।