धाद संस्था ने किया पद्मश्री डॉ.माधुरी बड़थ्वाल को सम्मानित
राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धाद महिला सभा की ओर से एक कोना कक्षा का अभियान के अंतर्गत राजकीय इण्टर कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्रों को धरती को सुंदर बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान संस्था ने पद्मश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल को अपनी लोक संस्कृति को आगे बढाने व उनकी उपलब्धियों के लिए शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। एक कोना कक्षा का अभियान प्रभारी माधुरी रावत ने बताया जिस तरह से नये पौधे अनुकूल वातावरण मिलने पर फलते-फूलते हैं उसी तरह से बच्चे भी रूचिकर वातावरण में अपनी क्षमताओं का बेहतर प्रयोग करते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर ‘एक कोना कक्षा का की शुरूआत की गई। संयोजक गणेश उनियाल ने कहा कि सार्वजनिक शिक्षा को आम समाज की भूमिका के साथ सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से ये अभियान निरंतर नये स्थान और नये विद्यालयों तक पहुंच रहा है। उत्तराखण्ड में 525 सरकारी स्कूल अब तक इसमें शामिल हो चुके है। बच्चे, शिक्षक और समाज के आपसी सम्पर्क को मजबूत करते हुए हम समाज के सहयोग से हर स्कूल में बच्चों के लिए रूचिकर पुस्तकों का एक कोना तैयार करते हैं।
फोटो : 04
कैप्शन: कोटद्वार में पद्मश्री डॉ.माधुरी बड़थ्वाल को सम्मानित करते संस्था के सदस्य