धामी सरकार ने बनाया सशक्त नकल विरोधी कानून : वीरेन्द्र

Spread the love

 

कोटद्वार भाजपाईयों ने निकाली आभार रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नकल विरोधी कानून पारित होने पर भारतीय जनता पार्टी जनपद कोटद्वार की ओर से आभार रैली का आयोजन जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत एवं जिला प्रभारी राकेश नैनवाल के नेतृत्व में किया गया।
बुधवार को आभार रैली देवी मंदिर से शुरू हुई। जो नजीबाबाद चौराहे से होते हुए झंडाचौक में सम्पन्न हुई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने लिए सशक्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है। राज्य के लोग सख्त कानून की मांग कर रहे थे। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शीघ्र नकल विरोधी कानून को मंजूरी दी है। परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक या अराजकता फैलाने के आरोपियों को ऐक्ट में कड़ी सजा का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि देश में उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने एक सशक्त नकल विरोधी कानून बनाया है। यदि कोई व्यक्ति नकल करते हुए या कराते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 10 करोड़ रूपये जुर्माना तथा सजा का कठोर प्रावधान रखा गया है। उत्तराखंड एंटी कॉपीइंग लॉ के तहत छात्रों के पेपर लीक किए जाने के मामले में भी कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया गया है। एक्ट में प्रावधान किया गया है कि अगर कोई छात्र भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करता है या फिर नकल करके परीक्षा पास होता है तो उस छात्र पर 10 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। अगर कोई छात्र इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त पाया गया तो वह 10 वर्षों तक किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा। वह भर्ती परीक्षाओं में हिस्सा नहीं बन पाएगा। ऐसे छात्रों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। साथ ही उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। यह नियम प्रश्न पत्र लीक करने वाले और उसे खरीद कर बेईमानी से परीक्षा पास करने वाले छात्रों पर लागू होगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी राकेश नैनवाल, उमेश त्रिपाठी, राम प्रकाश शर्मा, पंकज भाटिया, मनोज पंथारी, नीरूवाला खंतवाल, रामेश्वरी देवी, नीना बेंजवाल, दर्शन सिंह बिष्ट, संग्राम सिंह भंडारी, मोहन सिंह नेगी, राकेश देवरानी, दीपू पोखरियाल, मंजू जखमोला, पिंकी खंतवाल, अनिता उपाध्याय आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *