जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर पत्रकार वार्ता में भाजपा पदाधिकारियों ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में धामी सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए है।
शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में गढ़वाल लोकसभा प्रभारी पुष्कर काला ने कहा कि यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना। जिससे हर जगह प्रदेश की ही चर्चा हो रही है। सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लागू करते हुए नकल माफियाओं पर नकेल कसने का काम करा। प्रदेश में दंगा विरोधी कानून लागू कर दिया गया है। कहा कि सरकार ने महिलाओं व आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण देने का काम किया है। आयुष्मान योजना से प्रदेश में बड़ी संख्या में मरीज मुफ्त में इलाज करवा रहे है। महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए सब्सिडी में ऋण दिया जा रहा है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए 7 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है, जबकि कई भतियों का रिजल्ट घोषित कर युवाओं को रोजगार दे दिया गया है। इस मौके पर गढ़वाल चुनाव प्रभारी विजय कपरवाण, विधानसभा प्रभारी संपंत रावत, विधायक राजकुमार पोरी, जिलाध्यक्ष सुषमा रावत आदि मौजूद रहे।