धान के खेत में गोकशी करते तीन गिरफ्तार, तीन फरार
रुद्रपुर । धान के खेत में गोकशी कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन आरोपी चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से दो कुंतल गोमांस, औजार और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें एक मोबाइल फोन फरार आरोपी का भी है। पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बुधवार देर रात सरकड़ा चौकी इंचार्ज हरविंदर और गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम के उप निरीक्षक अंबीराम आर्य ने सिपाही नरेंद्र यादव, राजेश कुमार, जीवन जोशी, जगपाल सिंह, रविंद्र बिष्ट, गणेश सत्याल, चंद्रशेखर मल्होत्रा और राजकुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम भिटौरा से करीब एक किलोमीटर दूर धान के खेत में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें कुछ लोग गोकशी करते दिखे। टीम ने मौके से इकबाल पुत्र इलियास, सोएब पुत्र नबी अहमद, शहजाद पुत्र शमशाद निवासी भिटौरा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि छोटे वाला पुत्र बहादुर, गुड्डू पुत्र बुंदन, शफीक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। टीम ने धान के खेत से करीब दो कुंतल गोमांस, मांस काटने के औजार और मोबाइल फोन बरामद किए। इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र कुमार को बरामद मांस के सैंपल जांचने के लिए बुलाया गया। उन्होंने प्राथमिक जांच में गोमांस होने की पुष्टि की। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल सलाउद्दीन खान ने कहा छापेमारी का अभियान आगे भी जारी रहेगा।