विवि भरसार में धन सिंह रावत ने किया प्रयोगशाला एवं इन्क्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बुधवार को देर सांय वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली औद्यौनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार की नाहेप-केन्द्रीयकृत उपकरण प्रयोगशाला एवं इन्क्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण किया।
मंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राओं को केन्द्रीयकृत उपकरण प्रयोगशाला एवं इन्क्यूबेशन सेंटर का अधिक से अधिक लाभ मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी संबंधी ज्ञान मिलेगा जिससे विद्यार्थी राष्ट्र एवं राज्य का नाम रोशन कर सकेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक गांव कन्सलटेंसी सर्विसेस के पारस्परिक सहयोग से केन्द्रीयकृत उपकरण प्रयोगशाला एवं इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किया गया है। भविष्य में इसका सद्पयोग शिक्षा के क्षेत्र में होगा। उन्होंने कहा कि औद्यौनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय एवं एक गांव कन्सलटेंसी सर्विसेस के मध्य हुए अनुबंध का लाभ विश्वविद्यालय, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय काश्तकारों और ग्रामीणों को मिलेगा।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक, अध्यक्ष एक गांव कन्सलटेंसी सर्विसेज टी.के. हजारिका, समन्वयक इन्क्यूबेशन सेंटर प्रो. सी. तिवारी, अधिष्ठाता नाहेप परियोजना प्रो. बी.पी. नौटियाल, जनसंपर्क अधिकारी/मीडिया प्रभारी उच्च शिक्षा मंत्री वी.पी. सिंह बिष्ट सहित विश्वविद्यालय के प्रोफसर, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।