धनेश्वर महायज्ञ की बैठक 8 को धान्यौं में
रुद्रप्रयाग। नागेन्द्र देवता मेला एवं पर्यटन विकास समिति पट्टी लस्या की बैठक 8 जनवरी को प्रात: 10 बजे से धान्यौं के धनेश्वर मन्दिर प्रांगण में आयोजित की जायेगी। समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान विजेन्द्र मेवाड़ ने बताया है कि आम बैठक में बारह साल में आयोजित होने वाले धनेश्वर महायज्ञ के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाएगा और उसी दिन महायज्ञ को सम्पन्न करने के लिए पट्टी लस्या के अन्तर्गत आने वाली 23 ग्राम पंचायतों के पंचों, प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही नागेन्द्र देवता मेला एवं पर्यटन विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा महायज्ञ के संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। समिति के पूर्व सचिव हयात सिंह राणा ने पट्टी लस्या की सभी ग्राम पंचायतों के आम जनों से लेकर सभी प्रतिनिधियों को बैठक में अनिवार्य रूप से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।