धनोल्टी विधायक ने बांटे राइंका ढाणा के छात्रों को टैबलेट
नई टिहरी। राइंका ढाणा में धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार और जौनपुर ब्लक प्रमुख सीता रावत ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों को फ्री टैबलेट बांटे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली और जौनसारी गीतों पर सांस्तिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शनिवार को राइंका ढाणा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम पंवार ने कहा कि सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को फ्री टेबलेट दे कर उनकी अनलाइन शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का काम किया है। कहा कि अनलाइन क्लास के लिये टैबलेट बहुत उपयोगी साबित होंगे। छात्रों के पास टेबलेट होने से उन्हें देश और दुनिया की कई प्रकार की जानकारी मिलेगी। उन्होंने छात्रों से टेबलेट का उपयोग कर अपनी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने को कहा। मौके पर प्रधानाचार्य एसके सहगल, खंड शिक्षा अधिकारी यशवीर रावत, देवेंद्र प्रसाद चमोली, विजय थपलियाल, भरत पुंडीर, सुनील रावत, सज्जन रावत, उज्जैन रावत, ओम प्रकाश गौड़, प्रमोद राणा, उम्मेद पुंडीर, शरण सिंह राणा, केएल शाह, सोहन लाल पठोई आदि मौजूद थे।