रुड़की(। शेखपुरी में धंसी सड़क में मलबा डालने के विरोध में सड़क पर बैठकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रदर्शन किया। धंसी सड़क के पास बिजली का पोल एकाएक गिरने लगा। हालांकि, बड़ा हादसा होने से टल गया। वहां मौजूद जेसीबी चालक ने तत्परता दिखाते हुए पोल को गिरने से रोक लिया। बाद में ऊर्जा निगम की टीम ने पोल आकर ठीक किया। शहर में जगह-जगह सड़क धंस रही है। गणेश चौक से शेखपुरी मार्ग पर भी दो जगह सड़क धंस गई है। इन दोनों सड़क के धंसने आवाजाही बंद हो गई है। लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। धंसी सड़क को मलबा डालकर भरा जा रहा है। बुधवार दोपहर को महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सड़क को मलबे से न भरा जाए। मलबे के बजाए सीमेंट और कंक्रीट से मरम्मत की जाए। इसी दौरान धंसी सड़क की चपेट में आ रहा पोल अचानक गिरने लगा। वहां मौजूद जेसीबी चालक ने तुरंत ही पोल को स्पोर्ट देते हुए उसे रोक दिया। मामले की जानकारी पाकर ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंची और पोल को ठीक कराया। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि धंसी सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा।