दीपावली से पूर्व धनतेरस को लेकर तैयार हुआ कोटद्वार बाजार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धनतेरस की तैयारियों को लेकर गढ़वाल का प्रवेश द्वार कोटद्वार का बाजार पूरी तरह सज चुका है। ग्रामीणों को लुभाने के लिए व्यापारियों की ओर से सामान में विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। खरीददारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। रंग-बिरंगी लाइट व इलेक्ट्रानिक झालर भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। वहीं, ज्वैलर्स की दुकानें भी धनतेरस को लेकर तैयार हो चुकी हैं।
दीपावली पर्व से पूर्व धनतेरस मनाया जाता है। इस दिन बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए बाजार पहुंचते हैं। नजीबाबाद चौक से झंडाचौक, झंडाचौक से बदरीनाथ मार्ग व रेलवे स्टेशन पर सड़क किनारे दुकानें सज गई हैं। त्योहार में सड़क किनारे फड़ लगाने को जगह घेरने के लिए दुकानदारों में होड़ लगी हुई थी। धनतेरस पर लोग बर्तनों के साथ ही सोने, चांदी के सिक्के की खरीदारी करते हैं। ऐसे में ग्राहकों की मांग को देखते हुए बाजार धनतेरस के रंग में पूरी तरह रंग चुका है। बाजार में अलग-अलग वैरायटी के बर्तन का स्टाक आया हुआ है। साथ ही ज्वेलरी की चमक व सिक्कों की खनक भी बाजार में खूब सुनाई दे रही है। कपड़ों पर भी आकर्षक आफर दिया जा रहा है। कई व्यापारी अधिक सामान खरीदने पर ग्राहकों को उपहार भी दे रहे हैं। दीपावली के उत्साह को देखते हुए व्यापारियों को इस वर्ष भी बेहतर व्यापार की उम्मीद है। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को फूल मालाओं व विद्युत झालरों से मनमोहक तरीके से सजाया हुआ है। पूरे बाजार में त्योहार का उत्साह देखने को मिल रहा है।