धनतेरस आज: बाजार में बढ़ी रौनक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। धनतेरस और दिवाली के लिए कोटद्वार बाजार सज गया है। इसको लेकर व्यापारियों एवं आम जनता में उत्साह बना हुआ है। बाजार में व्यापारियों ने दो दिन पहले ही अपनी-अपनी दुकानें सजा दी हैं। वाहन शोरूम में सैकड़ों की संख्या में वाहन खरीदार उमड़ने की संभावना हैं। दीपावली की खरीददारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। ग्राहकों को लुभाने के लिए आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल व मिठाइयों की दुकानों को विशेष रूप से सजाया गया है। नक्काशीदार मिट्टी के दीये, विद्युत झालरों व आकर्षक गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां लोगों का मन मोह रही है।
धनतेरस के अवसर पर कोटद्वार बाजार में बेतहाशा भीड़ उमड़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस की ओर से सुरक्षा समेत यातायात व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए हुए हैं। बाजार में प्रत्येक दुकानों में विशेष सजावटी प्रबंध देखे गए। दीपावली से पहले धनतेरस पर्व को विशेषकर नए सामानों की खरीददारी के नजरिए से देखा जाता है। सदियों से चली आ रही इस परंपरा को निभाने के लिए कोटद्वार वासी पुन: तैयार बैठे हैं। वाहन शोरूमों में धनतेरस के अवसर पर दुपहिया-चौपहिया-तिपहिया आदि वाहन खरीदने के लिए महीने भर पहले से बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। बाजार में प्रत्येक जगहों पर बर्तन की दुकानों में ग्राहकों की मौजूदगी अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ रखी है। इसके साथ ही घरेलू उपयोग के सामानों की खरीद के लिए भी गुरूवार को लोगों के बाजारों में उमड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है। विशेष बात अबकी जो देखने को मिल रही, वह यह कि पटाखा आदि खरीदने को लेकर युवाओं में वह जोश देखने को नहीं मिल रहा, जिसके लिए पिछले कुछ वर्षाें तक युवाओं-बच्चों में बेकरारी देखी जाती थी। कोटद्वार बाजार धनतेरस के अवसर पर पूरी तरह जरूरत के सामानों से सज चुके हैं और बस अब ग्राहकों का इंतजार है।