धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में बैठक आयोजित, समस्याओं के निराकरण की मांग
अल्मोड़ा। नगर के दुगालखोला वार्ड में नागरिकों की धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बुनियादी सुविधाएं देने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई गई। समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए नगर पालिका ईओ को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान लोगों ने पालिका में शामिल नए वार्डों को प्राथमिकता के साथ बुनियादी आधारभूत संरचना से लैस करने, वार्डों में न्यूनतम आधारभूत संरचना के विकास के लिए नए वार्डों में प्राथमिकता के साथ बजट की व्यवस्था करने, दुगालखोला वार्ड में स्वच्छक से लेकर स्ट्रीट लाइट, पानी की निकासी नालियों की व्यवस्था दूरस्थ करने, कर्बला-धारानौला सीसी मार्ग को तत्काल दुरुस्त करने की वार्ड के सदस्यों मुकेश जोशी, निखिलेश पवार, नयन लोहनी, पूर्व फौजी अर्जुन रावत, मुकेश लोहनी, राकेश लोहनी आदि ने एक स्वर से पूरजोर मांग की हैं। जबकि ज्ञापन देने वालों में मंच के संयोजक विनय किरौला, नरेंद्र बिष्ट, अर्जुन रावत, सुंदर लटवाल, मुकेश लोहनी, निरंजन पांडेय, कमलेश सनवाल, कृष्णा तिलारा, ईशु उपाध्याय, विनोद मुस्युनी, पंकज कुमार, राजेंद्र लटवाल, मयंक पंत, गौरव तिवारी, प्रेम लटवाल, भीम रावत आदि मौजूद रहे।