तेज अंधड़ के कारण धार्मशाला की दीवार ढही
चम्पावत। बारिश और तेज अंधड के कारण दक्ष प्रजापति धर्मशाला की दीवार ढह गई। हांलाकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं दीवार ढहने से पास मकान के आंगन में मलबा एकत्र हो गया है। सोमवार देर रात को बारिश और तेज अंधड़ के कारण वार्ड तीन के खच्चर पड़ाव स्थित दक्ष प्रजापति धर्मशाला की दीवार अचानक ढह गई। जिससे पास में रहने वाली गीता देवी के मकान को काफी क्षति पहुंची। गीता देवी के पुत्र रूपेश कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले धर्मशाला को किराए पर दिया गया था। किराएदार ने टिन शेड डालने के लिए एक ओर से करीब 20 फिट उंची दीवार खड़ी की थी। बताया अब किराएदार अपने साथ टिन शेड निकाल कर ले गया जिस कारण दीवार का सहारा नहीं था।