धूराफाट पेयजल पंपिंग योजना ठप
बागेश्वर। तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों की पेयजल किल्लत दूर नहीं हो पा रही है। धूराफाट-बौडी पंपिंग योजना शोपीस बनकर रह गई है। आए दिन पंप खराब रहने से लोगों में विभाग के प्रति रोष पनप रहा है। मालूम हो कि सरयू नदी में बनी पंपिंग लिफ्ट योजना से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति होती थी। इससे कठपुड़ियाछीना, कभड़ा, बोहाला, रैखोली, सिया, बौड़ी, पाना, नंदीगांव, मयू, चनबोड़ी, असों, पाना, तरमोली आदि गांवों में आपूर्ति होती थी, लेकिन एक सप्ताह से आपूर्ति चरमरा गई है। जुगाड़बाजी के चलते पंप काम नहीं कर रहा है। जिपं सदस्य चंदन रावत, मोहन सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन सिंह रावत, दीवान सिंह असवाल, पान सिंह, पूरन सिंह आदि ने जलसंस्थान को शीघ्र व्यवस्था सुचारू नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं जलसंस्थान ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि पंप में आई खराबी को दूर कर लिया गया है। जल्द व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी।