उत्तरकाशी(। धरासू पुलिस थाने को एक दशक बाद अपना स्थायी कार्यालय और आवासीय भवन मिल गया है। चिन्यालीसौड़ से थाना धरासू को नालूपानी में बनाए गए नए भवन में कार्यालय शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे अब क्षेत्र के लोगों को बेहतर और आधुनिक सुविधाओं के साथ पुलिस सेवाएं मिल पाएगी।
वर्ष 2013 की आपदा में धरासू थाने का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके बाद से वर्तमान में थाने का संचालन चिन्यालीसौड़ चौकी में चल रहा था। चौकी से ही थाने के संचालन के चलते कई बार पुलिस कर्मियों को जगह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब एक दशक के लंबे इंतजार के बाद धरासू थाने का अपना भवन और कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण चिन्यालीसौड़ से 10 किमी दूर नालूपानी में पूरा हुआ है। नालूपानी में 2.45 करोड़ से थाना भवन का निर्माण और करीब 1.33 करोड़ की लागत से आवासीय भवन का निर्माण किया गया। लंबे समय से थाना भवन और आवासीय भवन निर्माण का इंतजार कर रहे पुलिस कर्मियों को अपना कार्यालय व आवासीय भवन मिला है। लगभग चार साल बाद पुलिस कार्यालय और आवासीय भवन बनकर तैयार हुआ। थाना धरासू निरीक्षक मनोज असवाल ने बताया कि थाना को नालूपानी में शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है। कनेक्टिविटी का काम चल रहा है। विधिवत रूप से थाना कार्यालय नालूपानी में संचालित किया जाएगा।