द्यौरड़ा के ग्रामीणों ने किया पुरानी पेयजल योजना से छेड़छाड़ करने का विरोध
बागेश्वर। द्यौरड़ा के ग्रामीणों ने नई पेयजल योजना के निर्माण के लिए पुरानी योजना से छेड़छाड़ करने का विरोध किया। उन्होंने जल संस्थान के ईई को ज्ञापन दिया। कहा कि गांव की पेयजल योजना में किसी प्रकार का हस्तक्षेप सहन नहीं होगा। उन्होंने नई योजना का निर्माण अन्य स्रोत से कराने की मांग की। द्यौरड़ा के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गांव के लिए 60 साल पहले पेयजल योजना बनी थी। जिसका निर्माण ग्रामीणों ने स्वयं किया था। तब से अब तक इस योजना से ग्रामीण पीने का पानी जुटाते हैं। उन्होंने बताया कि अब विभाग इस योजना के स्रोत से दूसरी लाइन बनाने की बात कर रहा है। बताया कि लाइन से छेड़छाड़ होगी तो इसका नुकसान पुरानी पेयजल योजना को होगा। उन्होंने विभाग से इस योजना को यथावत रखने की मांग की। कहा कि अगर विभाग किसी अनय स्रोत से नई पेयजल योजना बनाते हैं तो ग्रामीण उसका स्वागत करेंगे। इस मौके पर खीमानद जोशी, लीलाधर पांडेय, कैलाश चंद्र पांडेय, अनीता पांडेय, ममता पांडेय, हरीश चद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।