रस्सा-कस्सी में धारी गांव ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड खिर्सू के कठूली में चल रही 71वीं रामलीला मंचन के दौरान एक दिवसीय महिला मंगल दलों की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता आयोजित हुई। फाइनल मुकाबले में धारी गांव ने मिन्दाणगांव को हराकर जीत हासिल की। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र सिंह नेगी की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में मेहलचोरी, कुशली, मिन्दाणगाव, कमलपुर, धरिगांव, गुरलभीटा, सिंगोरी, थापला की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुकेश सिंह, ईश्वर सिंह नेगी, चंद नेगी, अनिल बिष्ट, रविंद्र सिंह लक्ष्मण सिंह ने निर्र्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सचिव जीतेंद्र नेगी, उपाध्यक्ष सतीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र रावत आदि शामिल रहे।