धमेंद्र थापा व अभिषेक का एशियन बॉक्सिंग ट्रायल के लिए चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : छह स्टेट जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद धर्मेंद्र थापा व अभिषेक का चयन एशियन बाक्सिंग ट्रायल के लिए हुआ है।
कोटद्वार छात्रावास के कोच श्याम सिंह डांगी ने बताया कि 14 जुलाई को स्टेट जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित की गई। जिसमें कोटद्वार के धमेंद्र थापा ने 44-46 किलोग्राम भार वर्ग और अभिषेक ने 48-50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। बताया कि इन बॉक्सरों का चयन एशियन बाक्सिंग ट्रायल के लिए हुआ है। यह प्रतियागिता आठ से 11 अगस्त तक रोहतक में होनी है। बॉक्सिंग हॉस्टल कोच श्याम सिंह डांगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप कुमार डुकलान ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।