पव्वाधार के लोगों को धरना तीसरे दिन भी रहा जारी
पिथौरागढ़। पव्वाधार के ग्रामीण तीसरे दिन भी धरने पर डटे रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने दो सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कहा देश में विकास की बातें हो रही हैं। बावजूद इसके 20साल बाद भी सरकार हमारे गांव तक 16किमी सड़क नहीं काट सकी है। शनिवार को पव्वाधार क्षेत्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह के नेतृत्व में भूपाल राम, जोगाराम, रणजीत राम व पंकज कुमार धरने पर बैठे। उन्होंने कहा देश में हर गांव सड़क से जोड़ने के दावे किए जा रहे हैं। बावजूद इसके पव्वाधार के ग्रामीण पिछले 20सालों से सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कई बार आंदोलन के बाद भी आज तक कोरे आश्वासन मिल रहे हैं। कहा इंटर कॉलेज तो खोल दिया, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति न होने से इस स्कूल के कोई मायने नहीं हैं। बच्चों को पढ़ाई के लिए अन्य स्कूलों की दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। चेतावनी देते हुए कहा जब तक मांगे पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। दीपक सिंह, बालकृष्ण, शंकर सिंह, ठाकुर राम, राजेश कुमार, मुकेश सिंह सहित कई लोगों ने धरने को समर्थन दिया।