झील में नये बोटिंग प्वाईंट बनाने की मांग को धरना दिया
नई टिहरी। टिहरी झील में विभिन्न स्थानों पर बोटिंग प्वाइंट बनाने की मांग को लेकर बोट यूनियन सहित स्थानीय लोगों ने डीएम कार्यालय के समक्ष कलक्ट्रेट में एक घंटे का धरना दिया। बोटिंग प्वाइंट को लेकर ठोस कार्यवाही न किए जाने पर टाडा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि बोटिंग प्वाइंट बनाने की कार्यवाही को गति न दी गई तो आंदोलन तेज किया जायेगा। मामले में डीएम को ज्ञापन भी दिया गया। मंगलवार को उत्तरायणी भागीरथी समिति, बोट यूनियन के पदाधिकारियों सहित स्थानीय लोगों ने झील में नये बोटिंग प्वाइंट न बनाने को लेकर खास रोष जाहिर करते हुए एक घंटे का धरना डीएम कार्यालय के समक्ष दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि टिहरी झील 2004 में बन गई थी। 2016 से झील में लगातार बोटों का संचालन हो रहा है। लेकिन तब से आज तक लगातार जनप्रतनिधियों की मांग के बाद भी झील में नई बोटिंग प्वाइंट नहीं बनाये गये हैं। जिससे युवाओं का रोजगार प्रभावित हो रहा है। बोटिंग प्वाइंट बनने से युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस मौके पर उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शनी रावत, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशी रावत, बोट यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, विक्रम सिंह पंवार, विजय गुनसोला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, मुरारी लाल खंडवाल, ज्योति डोभाल, खुशीलाल, मुशर्रफ अली, रणवीर पंवार, लक्ष्मी दत्त, अनीता देवी, दिनेश पुंडीर, पंवन पंवार, दिनेश षाली, महावीर सिंह चौहान, रीना रावत, सुनीता चौहान, नरेंद्र चंद रमोला, सूरज राणा आदि मौजूद रहे।