मांगों को लेकर धरना देंगा प्राथमिक शिक्षक संघ
सहायक अध्यापक एलटी में 30 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ढाई वर्षों से अधर में लटकी सहायक अध्यापक एलटी 30 प्रतिशत पदोन्नति की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने आठ नवंबर से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। कहा कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी सरकार की ओर से इस संबंध में कोई सकारात्मकता नहीं दिखाई गई है।
संघ के जिला मंत्री दीपक नेगी ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की सहायक अध्यापक एलटी. 30 प्रतिशत पदों में विभागीय पदोन्नति लम्बे समय से अधर में लटकी हुई है। संगठन के द्वारा अपनी मांगों कें विषय में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व संबधित सभी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। कहा कि गढवाल मण्डल पौडी से कई दौर की वार्ताओं के बावजूद भी वर्तमान समय तक पदोन्नतियां नही हो पायी हैं। ऐसे में प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। पदोन्नति न होने के कारण प्राथमिक शिक्षक अब आर-पार की लडाई लडने को मजबूर हैं। बताया कि इससे पूर्व 26 अक्टूबर को अपनी मांगों को लेकर काउन्सिलिंग/समायोजन मंच उत्तराखण्ड के बैनर तले गढवाल मण्डल के पदोन्नत प्राथमिक शिक्षकों द्वारा मण्डलीय अपर निदेशक गढवाल मण्डल पौडी में धरना-प्रदर्शन किया जा चुका है। शासन-प्रशासन की इस घोर लापरवाही को देखते हुए समायोजन मंच द्वारा देहरादून में आठ नवम्बर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। उन्होनें कहा कि उक्त धरना-प्रदर्शन को उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद पौडी गढवाल का समर्थन प्राप्त है।