जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में सुधार को लेकर धरना दिया
अल्मोड़ा। कुमाऊं मंडल में बदहाल स्वास्थ सेवाओं में सुधार को लेकर इस बीच राज्य आंदोलकारी मोहन पाठक की अगुवाई में धरना प्रदर्शन जारी है। बुधवार को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में इसके तहत प्रदर्शन किया गया। इसमें अन्य संगठनों की भी भागीदारी रही। इस मौके पर मुख्य तौर पर ड़ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी को एम्स का दर्जा देने व मेडिकल कलेज अल्मोड़ा को जल्दी शुरू करवाने की मांग की गई।
जन जागरण अभियान के तहत हुए प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल पर सभा का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिला मुख्यालय के अस्पताल में सुविधाओं का अभाव के चलते लोगों को विभिन्न जांचों के लिये बाहर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। मोहन पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ सेवायें राम भरोसे चल रही हैं। डाक्टरों व आवश्यक सुविधाओं की भारी कमी है। राज्य के गठन को दो दशक बाद भी आम जनता को बेहतर स्वास्थ सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सका है। उन्होंने समाज के सभी जागरूक लोगों से इसको लेकर शुरू की गई मुहिम में सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान किया है।
ये लोग रहे मौजूद
राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रानीखेत कैलाश तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, उत्तराखंड डेरी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी, जन अधिकारी मंच के मनोज सनवाल, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजित कार्की, कौस्तुभ पांडे, प्रयाग जोशी, पंकज वर्मा, युथ कांग्रेस के विपुल कार्की, मनोज कुमार, हरीश सिंह, रोबिन मनोज भंडारी, सुमित कुमार, रमेश कांडपाल समेत कई लोग मौजूद रहे।