धरना प्रदर्शन स्थगित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में तीन सू़त्रीय मांग को लेकर शनिवार को दुर्गापुरी में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन लॉकडाउन लागू हो जाने के चलते स्थगित
कर दिया गया है।
जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रमोहन खर्कवाल ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मालन नदी को चैनेलाइज करवाने को लेकर 24 करोड़ की धनराशि
स्वीकृत करवायी गयी थी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार ने उक्त धनराशि को अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। इसके अलावा सड़कों
खस्ताहाल के चलते लोगों का जीना दूभर हो रखा है। विगत तीन साल से क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों एवं नहरों की मरम्मत न होने से किसानों को सिंचाई का पानी
उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों मांगों को लेकर शनिवार 18 जुलाई को दुर्गापुरी में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन
प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लागू हो जाने से उक्त धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है।