विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती को लेकर धरना
चमोली। रामलीला मैदान गैरसैंण में व्यापार संघ गैरसैंण के अध्यक्ष सुरेन्द सिंह के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर महिलाओं का धरना रविवार को भी जारी रहा। रविवार को ममंदल रिखोली की ममंदल की सदस्याएं ने धरना दिया। व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट का कहना है कि चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों के कुल आठ पद है जिनमें सभी रिक्त हैं, तथा यहां खुला चिकित्सालय मात्र रेफर सेंटर बना हुआ है, कहा कि यदि सरकार ने उनकी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग शीघ्र पूरी न की तो आंदोलन को उग्र करते हुये दूसरे चरण में आमरण अनशन प्रारंभ किया जायेगा। इस दौरान उमा ढौंडियाल, सुनीता, खीमा, कमला, गायत्री, मंजू, तारा, पुष्पा, हीरा, मीना, मुन्नी, सीमा, शकुंतला, दीपा, नंदी, शिल्पी, सुमन, मुन्नी, केशरी, रामेश्वरी, गंगा देवी आदि धरने पर बैठी रही। जबकि अवतार रावत, चंद्र मोहन, मनवर, कुंवर, दान सिंह और गोविंद बल्लभ काला ने महिलाओं की मांगों का समर्थन किया।