धरना स्थल पर एसडीएम द्वारा चालान काटने पर भड़के कांग्रेसी
रुद्रपुर। द्वाराहाट विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसियों के धरना दिया। इस दौरान एसडीएम ने कांग्रेस नेताओं के चालान कर दिये। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी कर भाजपा सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि लोकतंत्र की आवाज दबाने को सरकार प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोमवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और पूर्व पालिका अध्यक्ष पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट पहुंचे और द्वाराहाट विधायक की गिरफ्तारी की मांग कर नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम विशाल मिश्रा मौके पर पहुंचे और धरना की अनुमति नहीं होने की बात कहते हुए गांधी पार्क में धरना देने के निर्देश दिए। जिस पर काग्रेस नेताओं ने कोई जवाब नहीं दिया तो एसडीएम ने मुकदमा दर्ज व धरनास्थल पर चालान काटने के निर्देश दिए। चालान कटते देख कांग्रेस नेता भड़क गए। इस दौरान एसडीएम से नोकझोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने मामला शांत करवाया और कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उनका कहना था कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार सत्ताधारी विधायक को बचाने का प्रयास कर रही है। वहीं सरकार के इशारे पर प्रशासन लोकतंत्र की आवाज को कुचलने की कोशिश कर रहा है। कहा कि विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क पर आंदोलन होगा। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव नंदलाल,सौरभ चिलाना,किशोर कुमार,विकास मलिक, मोनू निषाद, सुरेश गौरी, सीमा हल्दार, मोहन कुमार, संजीव रस्तोगी, रविन विश्वास, बेबी सिकदार, अमर सिंह कश्यप, ऊषा सरकार आदि मौजूद थे।