जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने वाले अधिकारी बर्दाश्त नहीं : धीरेंद्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नैनीडांडा क्षेत्र में सड़कों की बदहाली पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जड़ाऊखांद मजेड़ाबैंड मोटर मार्ग, शंकरपुर नैनीडांडा मोटर मार्ग सहित अधिकांश सड़कें बदहाल स्थिति में हैं। इसके साथ ही ब्लाक कार्यालय नैनीडांडा में खंड विकास अधिकारी के खिलाफ जनप्रतिनिधियों के बढ़ते आक्रोश को क्षेत्र के लिए चिंताजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने वाले अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस संबंध में उचित कार्यवाही न होने पर नैनीडांडा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए खतरे की घंटी साबित होगी। जहां-जहां से राहुल गांधी की यात्रा गुजर रही है वहां बहुत बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन देने के लिए उत्तराखंड के सभी क्षेत्रों में यात्रा आयोजित की जा रही है। नैनीडांडा क्षेत्र में भी 17 दिसंबर को यात्रा का आयोजन होगा। इसके लिए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जंगबहादुर नेगी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुसांई से वार्ता हो चुकी है। यात्रा के आयोजन के संबंध में 3 दिसंबर को सल्डमहादेव मंदिर प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित होगी, जिसमें यात्रा की रूपरेखा तय की जाएगी।