16 को कोटद्वार तहसील में धरना देंगे धीरेंद्र प्रताप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप आम जन को जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर 16 दिसंबर को कोटद्वार तहसील में धरना देंगे।
यह जानकारी देते हुए चिन्हित आंदोलनकारी संयुक्त समिति के नगर अध्यक्ष बलवंत सिंह ने बताया कि पर्वतीय व नगरीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों ने आम जन का जीना मुश्किल कर रखा है। साथ ही जंगली जानवर काश्तकारों की फसल को भी तहस नहस कर रहे हैं। इन्हीं मांगों की ओर प्रदेश सरकार का ध्यान दिलाने के लिए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष 16 दिसंबर को तहसील स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के समक्ष धरना देंगे।