हिंडोलाखाल में ढोल वादक सोहनलाल का स्वागत किया

Spread the love

नई टिहरी। जिला और ब्लक कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग-नरेंद्रनगर ने युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और ढोल सम्राट ड़ सोहनलाल का ब्लक मुख्यालय हिंडोलाखाल में सम्मान किया। कांग्रेस ने ढोल सम्राट सोहनलाल को डक्टरेट की मानद उपाधि मिलने को क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताया।
शनिवार को हिंडोलाखाल में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष(देवप्रयाग-नरेंद्रनगर) उत्तम सिंह असवाल व अन्य पधिकारियो ने युवा कांग्रेस पदाधिकारियों व ढोल सम्राट ड़ सोहन लाल का सम्मान करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किये। जिलाध्यक्ष असवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा एवं पंचायत चुनाव को देखते युवा कांग्रेस पर युवाओं को पार्टी से जोड़ने की अहम जिम्मेवारी है। युवा कांग्रेस को जनता के समक्ष जन विरोधी युवा विरोधी भाजपा सरकार की असलियत लाने का काम करना है। उन्होंने ढोल वादक सोहन लाल को डक्टरेट की मानद उपाधि मिलना देवप्रयाग क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताई। ढोल सम्राट ड़ सोहन लाल ने सम्मान के लिए कांग्रेस जनों का आभार जताते कहा कि, उन्हें खुशी है कि सभी लोग पुरातन लोक वाद्य ढोल दमाऊं की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सांस्तिक उत्सवों में ढोल दमाऊं के अधिक प्रयोग से यह विरासत जीवित रहेगी। युकां जिलाध्यक्ष आशीष रणाकोटी, विधान सभा अध्यक्ष अंकित सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक उनियाल ने पार्टी उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही। समारोह में पीसीसी सदस्य श्यामलाल आर्य, सेवादल जिलाध्यक्ष राजेंद्र चन्द, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष जगदीशचंद्र आर्य, ब्लक अध्यक्ष कुंदन सिंह बिष्ट, सुमन रावत, अंजना कुमार, मंगतराम मटियाल, शशि प्रकाश भट्ट, आशीष पंवार, विनोद रौथाण, मुकेश कुमार, रमेश लाल, राजेंद्र रावत, हेमंत भट्ट, केशवानंद तिवारी, केशवानंद डंगवाल, भगवान दास, कमल सिंह भंडारी, दिलबर सिंह रावत, प्रकाश उनियाल, हेमंत भट्ट, गुणानंद चमोली शिवराम चमोली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *