धूमधाम से मनायी हरबोधनी एकादशी
चम्पावत। हरबोधिनी एकादशी का त्योहार धूमधाम से बनाया गया। इस दौरान किसानों ने बैलों को पकवान खिलाकर सजाया गया। लोगों ने हरबोधिनी एकादशी को बूढी दीपावली भी मनाई। बाराकोट और लोहाघाट क्षेत्र के रहने वाले दीपक चन्द्र, मनोहर सिंह, गणेश राम, लक्ष्मण कुमार आदि ने बताया कि बताया कि हरबोधिनी एकादशी अथवा बूढी दीपावती को बैल के लिए खास पकवान बनाए जाते हैं। पूरी पकवान के साथ बैलों के लिए खिचड़ी आदि बनाई जाती है। उन्होंने बताया कि बेल के सींग, पूंछ और कंधे में सरसों का तेल लगाकर घंटी भी बांधी जाती है। लोगों ने बताया कि हरबोधिनी एकादशी को बूढ़ी दीपावली का त्योहार भी मनाया जाता है।