धूमधाम से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, डीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने गुरूवार को विकास भवन पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। गणतंत्र दिवस को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत पुलिस, होमगार्ड, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर पालिका, नगर निगम, खेल, कृषि, संस्कृति आदि संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 26 जनवरी को प्रात: साढ़े 9 बजे समस्त सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय/शिक्षण संस्थाओं में झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान किया जायेगा। उपजिलाधिकारी कोटद्वार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुरली सिंह पुत्र रखेल सिंह निवासी मवाकोट मोटाढाक कोटद्वार को उनके घर पर जाकर सम्मानित करेगें। नगर पालिका पौड़ी के सबसे सुन्दर/स्वच्छ वार्ड को पुरस्कार, उत्कृष्ठ कर्मचारियों/विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/महिलाओं को पुरस्कार भी वितरित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला चिकित्सालय परिसर में फल वितरण, नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ कोविड-19 से सुरक्षा/बचाव व टीकाकरण अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु कण्डोलिया मैदान में आईईसी गतिविधि का कार्य करवाने के निर्देश दिये। जिला सूचना अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी को 25 जनवरी को सांय 6 बजे से 9 बजे तक तथा 26 जनवरी को प्रात: 6 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक सार्वजनिक/प्रमुख चैराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति एवं देशप्रेम गीतों का प्रसारण करने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान पौड़ी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर टैंकर द्वारा पीने का पानी व सूक्ष्म जलपान तथा मिष्ठान वितरण की व्यवस्था की जायेगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी/समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सांस्कृतिक दलों से सम्पर्क कर 24 जनवरी तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत करायेंगे। जिला विकास अधिकारी/जिला पर्यटन अधिकारी को रिवर्स पलायन के संबंध में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/महिलाओं का नाम मय बायोडाटा 24 जनवरी तक जिला कार्यालय पौड़ी को उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, एसडीएम एसएस राणा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिंह (अ.प्रा.), सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *