कोटद्वार में जन्माष्टमी की धूम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिरों को फूलों व लाईटों से विशेष तौर पर सजाया गया है। बच्चों ने भगवान कृष्ण का रुप रखकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। लोगों ने मंदिरों में जाकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर मनौती मांगी।
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां सप्ताह भर से चल रही थीं। सोमवार को इंतजार की घडियां खत्म हुईं और वह दिन आ पहुंचा। सुबह स्नान-ध्यान कर श्रद्धालुओं ने व्रत रखा। दिन भर भजन-कीर्तन करते हुए लोगों ने श्री कृष्ण जी की आराधना की। जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को शहर के विभिन्न मंदिरों पर भगवान कृष्ण के प्रकटोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने भगवान कृष्ण व राधा बनकर प्रतियोगिता में भागीदारी की गई। गीता मंदिर गोविंद नगर, बालाजी मंदिर,
लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, कोतवाली सहित अन्य मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम हुए, जिसमें छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राधा-कृष्ण रूप धारण कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मंदिरों पर विशेष पूजा का आयोजन सुबह से ही प्रारंभ है। कई मंदिरों पर प्रसाद वितरण का कार्य भी भक्तों द्वारा किया गया। दिन भर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन किया।