धीरेन्द्र प्रताप ने सरकार के फैसले का किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी पर स्थित पवित्र गंगा को स्कैप चैनल घोषित किए जाने के सन 2016 के आदेश को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा निरस्त किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यदि त्रिवेंद्र सिंह रावत यह फैसला ना भी लेते तो कांग्रेस सरकार जब भी आती तो वह भी इसी फैसले के हक में अपना निर्णय लेती।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि स्वयं इस आशय की घोषणा करने वाले कांग्रेस के शीर्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अपने इस फैसले को वापस लिए जाने की पहले की वकालत कर चुके थे। उन्होंने कहा पवित्र माँ गंगा सदियों से हिंदुओं को प्रेरणा देती रही है। भारत राष्ट्र की माँ गंगा के बिना कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से कुछ वर्षों पहले हुई भूल में सुधार कर दिया गया है। क्योंकि गंगा एस्केप चैनल घोषित किए जाने से दुनिया भर के हिंदुओं के दिलों को चोट पहुंची थी और वे पवित्र माँ गंगा को मात्र एक धारा कहे जाने से भारी दु:ख और कुंठा महसूस कर रहे थे। उन्होंने हर की पैड़ी में अब कम से कम 4 फुट पानी छोड़े जाने की वकालत करते हुए कहा कि अभी जो हालत बनी हुई है उसमें सामान्य कद के व्यक्ति तो क्या छोटे बच्चों के लिए भी गंगा स्नान करना एक स्वप्न बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नदी के आसपास प्रशिक्षित तैराकों का एक दल भी हर वक्त तैनात किया जाना चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके।