लंबी कूद में ध्रुव, जौन, निकिता, गौरी ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता न्याय पंचायत सैंजी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालखुड़ा में किया गया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के विभिन्न गांवों के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालखुड़ा रीना चौहान ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि खेल को जीवन का हिस्सा बनाना होगा। खेलों से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है।
खेल समन्वयक जितेंद्र ढौडियाल ने बताया कि अंडर-17 वर्ग में 3 हजार मी. दौड़ में अविनाश और लक्ष्मी, 15 सौ मी. में दिगंबर और सोनम, 8 सौ मी. में अविनाश और भावना, 400 मी. में अनिल और निकिता, 2 दौ मी. में रिषभ और भूमिका, 100 मी. में विनयराज और मानसी, अंडर-14 6 सौ मी. में नमन और तनीषा, 60 मी. में जौन बिस्ट और श्रेया, लंबी कूद में ध्रुव, जौन, निकिता, गौरी, गोला फेंक में अशीष, आयुष, निकिता, अंजली ने बाजी मारी। इस मौके पर संयोजक एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालखुड़ा रीना चौहान, व्यायाम शिक्षक हीरा सिंह बिष्ट, समसुद्दीन, गौरव, संजीव रावत, राजकुमार, देवकीनंदन, हरीश बहुगुणा, सुनील सिंह, विनोद सिंह, प्रीति, संगीता, अनिता, अर्चना, पूनम, मनीषा, रणवीर सिंह, विक्रम सिंह, माहेश्वरी देवी आदि शामिल थे।