जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में आईक्यूएसी, एंटी ड्रग सेल एवं रसायन विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नशे से लड़े बेहतर भविष्य की ओर बढ़े विषय पर पोस्टर मेकिंग एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया और नशे से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति अपने दृष्टिकोण और रचनात्मकता को खूबसूरती से उजागर किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अजय कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह एवं परिणाम संकलन डॉ. विकाश प्रताप सिंह शामिल रहे। प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर का छात्र ध्रुव रावत, छात्रा पूनम एवं अनीशा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह ने कहा कि नशा आज समाज की एक गंभीर समस्या बन चुका है। यह न केवल व्यक्ति को बल्कि सम्पूर्ण परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने नशे से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग सेल नोडल अधिकारी डॉ. विवेक रावत ने किया।