धूं-धूं कर जल रहे जंगल, आग पर काबू पाने में जुटा वन विभाग
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। नगर क्षेत्र के आस-पास के जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं। प्रशासन आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है। आवासीय बस्तियों से करीब 200 मीटर की दूरी पर जंगल जलने से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।
पहाड़ों में इस साल मार्च माह में ही जंगल जलने शुरू हो गये है। लंबे समय से बारिश न होने के कारण जंगलों की आग तेजी से फैल रही है। जिस पर काबू पाना वन विभाग के लिये भी चुनौती बना हुआ है। बीते दो दिनों से कीर्तिनगर क्षेत्र के बडियारगढ़, सिल्काखाल के जंगलों में लगी आग से जंगल जलकर खाक हो गये है। दूसरी ओर गुरुवार देर शाम से श्रीनगर से सटे ऐठाणा, डांग के जंगलों में भी आग लग गई। जिससे देखते ही देखते कई हैक्टयेर जंगल जलकर राख हो गये। गनीमत रही कि आग आवासीय बस्तियों की ओर नहीं आई। एसडीएम रवीन्द्र सिंह ने बताया कि वन विभाग को आग को नियंत्रित करने के लिये निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि आवासीय बस्तियों की तरफ जंगल की आग न जाये इसके लिये आग को डायर्वट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में एक से दो दिन लग सकते हैं।