धूमधाम से मनाया भाई-दूज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर क्षेत्र कोटद्वार में भाई दूज का त्योहार बडे ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र व खुशहाली की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनके सुख व समृद्धि की कामना की।
दीपावली के दो दिन बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। भाई दूज में बहनों ने भाईयों को तिलक लगाकर भगवान से उनके दीघार्यु होने, सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहन को रक्षा का वचन देते हुए उन्हें शगुन के रूप में पैसे व गिफ्ट दिए। क्षेत्रवासी शीतल रावत ने बताया कि उनके भाई दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं, गत वर्ष तक वह भाई के साथ भाई दूज नहीं मना पाती थी, लेकिन कोरोना के बाद कंपनी घर से ऑफिस का काम करवा रही हैं। ऐसे में उन्हें अपने भाई के साथ भाई दूज मनाने का मौका मिला है। भाई दूज को लेकर बहर व भाईयों में उत्साह बना हुआ था। बहनों ने ईश्वर से अपने भाई की तरक्की की कामना की।