सतपुली पुलिस की नायाब कोरोना जागरूकता: दूल्हा-दुल्हन को उपहार में दिए मास्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी जिले की सतपुली पुलिस ने कोरोना रोकथाम के लिए अभियान तेजी से चलाया हुआ है। बुधवार को शादी समारोह का सीजन देखते हुए भी पुलिस ने कोरोना की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान पुलिस की ओर दूल्हा और दुल्हन को उपहार में मास्क दिए गए। साथ ही बारात में सभी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करने की अपील की गई।
सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है और शादी समारोह का सीजन भी चल रहा है। इसी क्रम में एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में हर दिन लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को सतपुली पुलिस की ओर से पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर शादी समारोह के वाहनों में जाने वाले बारातियों को जागरूक किया। इस दौरान पुलिस की ओर से एक दूल्हा-दुल्हन को उपहार स्वरूप मास्क दिया। पुलिस ने नवविवाहित जोड़े से सभी मेहमानों से मास्क पहनने व दो गज की दूरी बनाए रखने के लिये जागरूक करने की अपील की है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाए। पुलिस ने बारात में जा रहे मेहमानों को भी नि:शुल्क मास्क वितरित किए। जिससे कोरना संक्रमण से बचा जा सके। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के दौरान शादी समारोह में आ जा रहे वाहनों के चालकों की एल्कोमीटर से चैकिंग भी की जा रही है। जिससे शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों को पकड़ा जा सके और ऐसे चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके। कहा कि शादी समारोह के सीजन के चलते यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।