धुमाकोट महोत्सव का आज होगा रंगारंग आगाज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : तहसील मुख्यालय धुमाकोट में दो दिवसीय धुमाकोट महोत्सव का गुरूवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज होगा। स्व. आनंद सिंह गुसाईं की 30वीं पुण्यतिथि पर आनंद सिंह गुसाईं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले दो दिवसीय महोत्सव में 5 जनवरी को कार्यक्रम के उद्घाटन के साथ महिला मंगल दलों व स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी।
इसके साथ ही पटोटियाडांडा से धुमाकोट तक मैराथन दौड़ आयोजित होगी। दूसरे दिन 6 जनवरी को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साथ ही स्वास्थ्य शिविर, बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होगा। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही अन्य अतिथि भी हिस्सा लेंगे। आनन्द सिंह गुसाईं चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज पटवाल व सचिव कमलेश कंडारी ने बताया कि महोत्सव के लिए क्षेत्र के महिला मंगल दलों, स्कूली बच्चों को प्रतिभाग करने व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों को आयोजन में शिरकत के लिए आमंत्रित किया गया है।