भारी बारिश की भेंट चढ़ा धुमाकोट-कोटद्वार मोटर मार्ग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मौसम विभाग की चेतावनी जिले में अब भारी पड़ती जा रही है। जिले में भारी बरसात के चलते 28 मोटर मार्गों पर यातायात ठप पड़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफलाइन कही जाने वाली इन सड़कों पर पिछले 10 दिनों से यातायात ठप पड़ा हुआ है। वहीं जिले के तीन ब्लाकों में एक दर्जन पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जिससे लोगों की समस्याएं हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं धुमाकोट क्षेत्र में बरसात के चलते धुमाकोट-कोटद्वार मोटर मार्ग पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
राज्य के सबसे बड़े 15 जिलों वाले में भारी कहर बनकर टूट रही है। जिले में बारिश के चलते रविवार तड़के थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत धुमाकोट-कोटद्वार मोटर मार्ग मोक्छन नैनीडांडा के पास क्षतिग्रस्त हो गया। इस मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर यातायात रूप गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों किनारों पर यात्रियों को रोक दिया। साथ ही वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनायी जा रही है। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद किया गया है। वहीं जिले में बीते दिनों हुई बारिश के चलते 28 मोटर मार्गों पर यातायात ठप पड़ गया है। जिले में 4 राज्य मार्ग समेत एक जिला मार्ग और 24 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं।