युवा सांस्तिक सम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रमों की मची धूम
पिथौरागढ़। नेहरू युवा केंद्र की ओर से युवा कला व सांस्तिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें युवतियों ने पहाड़ी,कुमाऊंनी,गढ़वाली गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। हिमालया पब्लिक स्कूल में युवा कला व सांस्तिक सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिंप अध्यक्ष दीपिका बोहरा,जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा,तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता बबीता पुनेठा ने दीप जलाकर किया। जिपं अध्यक्ष बोहरा ने कहा कि वर्तमान में युवा ही देश की ताकत हैं, जिसको एक नई दिशा दिखाने की जरुरत है। कार्यक्रम में युवाओं ने देशभक्ति,कुमाऊंनी,गढ़वाली सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। युवाओं ने नुक्कड नाटक के माध्यम से जल संचय के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन मोहित उप्रेती व अर्चना बराल ने किया। कार्यक्रम में स्वेदश साधन संघ के प्रदेश मंत्री ललित धानिक, एसपी गुलेरिया, ललित सिंह,मनीष,मोहित बिष्ट,पंकज पाण्डेय मौजूद रहे।