धुनारघाट -ढांगा मोटर मार्ग बदहाल
चमोली। प्रधानमंत्री सड़क योजना से वर्ष 2014 में बनी धुनारघाट-ढांगा मोटर मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने के कारण दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री सड़क योजना से जुड़े अधिकारी मूक दर्शक बने हुये हैं। धुनारघाट से ढांगा तक 8 किमी सड़क का निर्माण प्रधान मंत्री सड़क योजना से हुआ था। वर्तमान में इस सड़क का स्थान-स्थान पर डामर उखड़ गया है वहीं कई स्थानों पर पुस्ते भी टूट चुके हैं जिससे इस मोटर सड़क पर वाहन चलाना किसी मुसीबत से कम नहीं है। पूर्व जिपंस महेशानंद, सभासद राजेन्द्र शाह पूर्व प्रधान सुरेशानंद व मेहरवान सिंह आदि का कहना है कि कई बार पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी सड़क बदहाल बनी हुई है। वहीं गांवली गांव के पास का पुश्ता एक वर्ष पूर्व ढह गया था जो आज तक भी नहीं बन पाया। इस संबंध में विभाग के अवर अभियंता प्रदीप का कहना कि उक्त स्थान पर पुश्ता निर्माण के लिए टेंडर हो गया है। शीघ्र ही पुश्ते पर कार्य प्रारंभ किया जायेगा। वहीं सड़क डामरीकरण एवं मरम्मत के लिए सीआरएफ योजना में प्रस्तावित किया गया है।