ढूंढप्रयाग में पूजा करते हुए अलकनंदा नदी में बहा व्यक्ति
-एडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव किया बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। चैत्र नवरात्रों में पूजन के लिए कीर्तिनगर आया एक व्यक्ति अलकनंदा नदी में बह गया। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और जल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव बरामाद कर लिया हैं। एसएसआई बलदेव सिंह कंडियाल ने बताया कि मंगलवार को चैत्र नवरात्रों के पहले दिन विपिन मंमगाई अपने परिवार के साथ यहां ढूंढप्रयाग में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। यहॉ घाट पर स्नान करते हुए अचानक उनका पांव दलदल में फंस गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू शुरू किया। एसएसआई बीएस कंडियाल ने बताया कि करीब दो घंटे तक चले इस रेसक्यू ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने विपिन मंमगाई (58) पुत्र धर्मानंद मंमगाई वर्ष की शव नदी से बरामद कर लिया है। कहा कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम होने के शव को परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा।