धुरंधर 2 की घोषणा के बाद से ही रणवीर सिंह के फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आदित्य धर की फिल्म धुरंधर 2 का टीजर सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की प्रिंट्स के साथ अटैच किया गया है। सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने टीजर को रेटिंग दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, टीजर का पूरा नाम धुरंधर 2 – द रिवेंज है। यह टीजर 1 मिनट 48 सेकंड लंबा है और इसे सिनेमाघरों में सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 के साथ दिखाया जाएगा। ए रेटिंग मिलने की वजह से इसे सिर्फ 18+ उम्र के लोग ही देख सकते हैं।
धुरंधर 2 का टीजर ऑनलाइन नहीं, बल्कि थिएटर में सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज के दौरान दिखाया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग धुरंधर 2 के टीजर को देख सकें। इससे धुरंधर 2 का प्रचार अच्छे से शुरू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर आदित्य धर ने पहली फिल्म के एंड-क्रेडिट सीन को एडिट करके इस टीजर के रूप में इस्तेमाल किया है।
फिल्म धुरंधर 2 में रणवीर सिंह के अलावा अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे। रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 2 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धुरंधर 2 की रिलीज के साथ कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स टकराएगी।
००