रणवीर सिंह और आदित्य धर ने धुरंधर के लिए एक साथ आए हैं. इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है. यह फिल्म एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है और इसे आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. धुरंधर विक्की कौशल की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के छह साल बाद आदित्य की डायरेक्शन में वापसी है. इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक मानी जाने वाली धुरंधर ने दो दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.
रणवीर 2 साल के गैप के बाद धुरंधर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है. उन्हें पिछली बार 2023 में रिलीज हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने सिंघम अगेन में कैमियो किया था. धुरंधर पाकिस्तान के कराची के लियारी इलाके में स्थानीय गैंग और क्राइम सिंडिकेट के साथ भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित है.
फिल्म ने अपनी शानदार कास्ट, कहानी और गानों से शहर में जबरदस्त चर्चा बटोरी है, जिसकी वजह से धुरंधर ने शानदार ओपनिंग की और रणवीर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर उभरी. सैकनिल्क के मुताबिक, धुरंधर ने रिलीज के पहले दिन 27 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ यह रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई.
रणवीर सिंह के लिए, धुरंधर अब उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने पद्मावत को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 24 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी. आदित्य धर ने भी एक नया व्यक्तिगत रिकॉर्ड दर्ज किया है. धुरंधर ने 2019 में 8.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग वाली उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को पीछे छोड़ दिया है.
पहले दिन दर्शकों और समीक्षकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया की वजह से रिलीज के दूसरे दिन सिनेमाघरों में काफी भीड़ देखने को मिली. दर्शक फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में सिनेमाघर पहुंचें, जिसकी वजह से धुरंधर के कलेक्शन में वृद्धि देखने को मिली.
सैकनिल्क के अनुसार, धुरंधर ने दूसरे दिन, शनिवार, 6 दिसंबर को भारत में 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसी के साथ फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार गई. दो दिनों के बाद धुरंधर का कुल कलेक्शन अब भारत में 60 करोड़ रुपये नेट हो गया है.
वहीं, मेकर्स ने धुरंधर का अपडेटेड कलेक्शन सोशल मीडिया पर साझा किया है. मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 28.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 33.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इन दो दिनों में धुरंधर की कुल कमाई 61.70 करोड़ रुपये हो गई है.
मिक्स रिव्यू मिलने के बावजूद, धुरंधर को दर्शकों के पॉजिटिव रिएक्शन से हौसला मिला है. अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही, तो उम्मीद है कि पहले वीकेंड में यह 90 करोड़ रुपये के करीब कमा लेगी.
आदित्य धर की निर्देशित, धुरंधर में रणवीर सिंह ने हमजा अली का मुख्य किरदार निभाया है, जो आईबी चीफ अजय सान्याल (आर माधवन) द्वारा पाकिस्तानी माफिया के अंदर प्लांट किया गया एक अंडरकवर एजेंट है. यह फिल्म अंडरवर्ल्ड की कहानी है जो अपराधियों, मुखबिरों और एजेंटों के एक नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी गुप्त ऑपरेशन्स, जासूसी और धोखे के बीच एक-दूसरे से जुड़ जाती है.यह फिल्म रणवीर और आदित्य का पहला कोलैबोरेशन है. फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी सहित कई कलाकार हैं.
सिनेमाघरों में इन दिनों फिल्म तेरे इश्क में भी लगी है, जिसमें धनुष और कृति सैनन लीड रोल में हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 9वें दिन 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया और इसी के साथ इसने देशभर में 92.90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म अब मुनाफे की ओर है और धुरंधर के सामने भी सीना ताने खड़ी है.
००