धुरोली-काणा क्षतिग्रस्त सड़क ठीक न होने से आक्रोश
पिथौरागढ़। देवलथल क्षेत्र के धुरोली-काणा क्षतिग्रस्त सड़क ठीक न होने से आमजन में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि लंबे समय से सड़क सुधारीकरण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। रविवार को धुरौली गांव में पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि धुरोली-काणा सड़क में चमू बैड़ के समीप बीते मानसून काल के दौरान सुरक्षा दीवार ढह गई, जिसे अब तक सुधारा नहीं जा सका है। कहा कि सड़क क्षतिग्रस्त होने से एंबुलेंस और रसोई गैसे जैसे बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। इससे ग्रामीणों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़क में ही आवाजाही करने से ग्रामीणों पर दुर्घटना का भी खतरा मंडरा रहा है। कहा कि सरकारी तंत्र की अनदेखी यूंही जारी रही तो किसी दिन बड़ी अनहोनी घट सकती है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क ठीक नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। यहां कुलदीप सिंह, कुंदन सिंह, नीरज सिंह, भगवान सिंह, ज्ञान सिंह, दीवान सिंह, मदन सिंह, रघु सिंह, कैलाश सिंह, भूपेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, ध्यान सिंह, शकर सिंह, राम सिंह, पाल सिंह आदि मौजूद रहे।