एनसीसी कैडिटों के बीच शिक्षा के निजीकरण पर संवाद
नई टिहरी। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में आयोजित एनसीसी र्केप में र्केप कमांडेंट ब्रिगेडियर कैप्टन वेणुगोपाल सेना मेडल की मौजूद्गी में एनसीसी कैडिटों के बीच शिक्षा के निजीकरण विषय पर आपसी संवाद प्रतियोगिता करवाई गई। विजेता कैडिटों को र्केप कमांडेंट ने मेडल देकर सम्मानित किया।
बादशाहीथौल परिसर में एनसीसी र्केप के चौथे दिन कैडिटों के बीच आयोजित संवाद प्रतियोगिता में गुजरात और उत्तराखंड डायरेक्टरेट की तीन-तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। संवाद समापन पर जूरी मेंबरों द्वारा डिबेट के परिणाम प्रस्तुत किया गये। जूरी मेंबरों में गुजरात और उत्तराखंड डायरेक्टरेट के एसोसिएट एनसीसी अफिसर (एएनओ) ने संवाद प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये। जिसमें रुडकी ग्रुप प्रथम, बडोदरा ग्रुप द्वितीय और नैनीताल ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया। र्केप कमांडेंट ब्रिगेडियर के वेणुगोपाल ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। एनसीसी अफिसर ड़ हेमंत पैन्यूली ने बताया कि प्रत्येक दिन एनसीसी कैडिटों को ट्रैकिंग पर भी ले जाया जा रहा है। मंगलवार को कैडिटों को रैसाड देवता मंदिर की ट्रैकिंग की, मंदिर की ऊंचाई समुद्र तल से करीब दो हजार फीट है।