अस्पताल में बढे़ डायरिया के मरीज
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड थलीसैंण में इन दिनों लोगों में डायरिया रोग काफी फैल रहा है। उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों ने बदलते मौसम में खानपान से लेकर तेज धूप और गर्मी में एहतियात बरतने की सलाह दी है।
डॉ. महिपाल मटियानी ने कहा कि हर दिन 15 से 20 मरीज डायरिया वाले अस्पताल में आ रहे हैं। बताया कि दस्त, बुखार और पेट में दर्द वाली शिकायत ज्यादा मरीजों में आ रही है। पानी स्वच्छ न होने के कारण यह समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि लापरवाही नहीं बरतें। बार-बार पानी पिएं, पानी की कमी न होनें दें। बताया कि गर्मी में शरीर में विशेष तौर पर पानी की अधिक जरूरत होती है। इस दौरान हमें खास तौर पर साफ पानी पीना चाहिए।